धमतरी , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ के धमतरी क्षेत्र के अर्जुनी थाना क्षेत्र के देमार गांव स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार देर रात गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सीसीटीवी में साफ़ तौर पर क़ैद हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के दौरान मामूली बात को लेकर एक युवक और पंप कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गांव का ही अपराधी प्रवृत्ति वाला युवक संचालक के ऑफिस में घुस गया और संचालक और वहाँ मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा।
घटना से डर और आक्रोशित पंप संचालक ने अर्जुनी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आरोपी युवक की पहचान अभी नहीं हो पायी है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने का प्रयास में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आमजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित