धमतरी, अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित गंगरेल क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में बाघ के पदचिह्न मिलने की पुष्टि वन विभाग ने की है। ग्रामीणों ने भी बाघ को देखे जाने की बात कही है।
वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के निर्देश पर ग्राम सरपंचों द्वारा मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित