धमतरी, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक दंतेल हाथी लगातार विचरण कर रहा है। सोमवार देर रात डांगीमाचा गांव में हाथी ने एक ग्रामीण के घर की दीवार तोड़ दी। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वन विभाग की टीम लगातार हाथी की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हाथी के आसपास न जाएँ और सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें।
गांव के लोगों में हाथी की मौजूदगी को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं विभाग का कहना है कि जल्द ही उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर खदेड़ा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित