धमतरी , दिसंबर 08 -- धमतरी जिले के कुरुद नगर पालिका में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को लेकर विवाद एक बार फिर गहरा गया है। नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने सोमवार से नगर पालिका कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन सामान्य सभा में पारित प्रस्तावों एवं निर्णयों के विपरीत कार्य कर रहा है जिससे वार्डवासियों के हित प्रभावित हो रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मामलों में जनप्रतिनिधियों की सहमति के बिना निर्णय लिए जा रहे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।

धरना दे रहे पार्षदों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को तत्काल लागू करने की अपील की है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

धरना स्थल पर पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर नगर पालिका प्रशासन ने समय पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित