धमतरी, सितम्बर 28 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500 एमजी की टेबलेट घटिया और गुणवत्ता हीन पाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया कि स्ट्रिप से बाहर निकलने के बाद सफेद रंग की इन टेबलेट्स पर काले और पीले रंग के धब्बे दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि यह दवाओं की खेप एनएचएम हड़ताल के दौरान सप्लाई की गई थी। हड़ताल खत्म होने के बाद जब कर्मचारी ड्यूटी पर लौटे, तो दवाओं की गड़बड़ी का खुलासा हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मरीजों को यह दवा देना बंद कर दिया और पूरा बैच फार्मेसी शाखा को वापस भेज दिया गया।
हालांकि राहत की बात यह है कि इस दवा से मरीजों को किसी प्रकार की हानि की खबर नहीं है।
फिलहाल जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरे बैच को अस्पतालों से हटवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित