धमतरी , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के सोरिद क्षेत्र में स्थित अटल आवास में शुक्रवार को अचानक सीढ़ियों के भरभराकर धंसने से एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार अटल आवास का निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था, जहां सैकड़ों परिवारों को बसाया गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवास निर्माण के बाद से ही यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा। समय के साथ लोगों ने स्वयं अपने खर्च पर खिड़की-दरवाजे लगवाए, वहीं लगभग एक वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया। बावजूद इसके आवास की संरचना अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जर्जर स्थिति को लेकर कई बार नगर निगम प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है।

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि जर्जर आवास को खाली कराने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं, इसके बावजूद लोग वहां निवास कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस दावे को नकारते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि जब तक वैकल्पिक आवास की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक वे अटल आवास खाली नहीं करेंगे।

फिलहाल इस हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित