धमतरी , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर की जर्जर सड़कों और उड़ती धूल से परेशान लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बरसात में बर्बाद हुई सड़कों की मरम्मत का खाका तैयार कर लिया है।

बारिश के चलते अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका था, लेकिन अब मॉनसून की विदाई के साथ ही सड़क सुधार अभियान की शुरुआत होने जा रही है। धमतरी महापौर रामू रोहरा ने आज बताया कि 15 अक्टूबर से शहर की मुख्य और आंतरिक सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

धमतरी की अधिकांश सड़कों पर गड्ढे और धूल की समस्या इतनी गंभीर है कि लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। नागरिक लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं और जल्द राहत की उम्मीद कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित