धमतरी, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में शहरवासियों को ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरी सड़कों से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की टीम ने मरम्मत कार्य की शुरुआत कर दी है। साथ ही जर्जर सड़कों और बड़े गड्ढों के स्थायी समाधान के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।
धमतरी शहर की अधिकांश सड़कों पर लंबे समय से छोटे-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की पैचवर्क मरम्मत की जा रही है। जहां बड़े निर्माण कार्य की आवश्यकता है, वहां नए सिरे से निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं।
शहरवासियों को उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य मार्गों से लेकर अंदरूनी गलियों तक सड़कें दुरुस्त होंगी और आवागमन में सुविधा मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित