धमतरी, 01अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकरा नहर में बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेत की ओर जा रहे ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही सिहावा पुलिस मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृतक की पहचान आत्माराम मरकाम पिता रामगुलाल मरकाम (50) के रूप में हुई है। वे मूल रूप से फरसिया गांव के निवासी थे और वर्तमान में सांकरा के कोरमूढ़पारा में रहकर मजदूरी करते थे।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आत्माराम की मौत नहर में गिरने से हुई होगी, हालांकि वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह खेत की ओर जाते समय पानी में शव तैरता देख वे हैरान रह गए। मृतक की पहचान होते ही पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया।
सिहावा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित