धमतरी , अक्टूबर 18 -- छत्तीसगढ़ में त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी पुलिस ने बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शहर के विवेकानंद कॉलोनी निवासी हरेश साधवानी के घर में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए पटाखे जब्त किए हैं।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी ने अपने घर पर बिना किसी वैध लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई की। जांच के दौरान घर से बड़ी संख्या में पटाखे बरामद किए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में आरोपी हरेश साधवानी के खिलाफ एक्सप्लोजिव एक्ट एवं बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और बिना लाइसेंस पटाखों का भंडारण या बिक्री न करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित