धमतरी , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ के धमतरी जिले में शहर से लगे पोटियाडीह गांव में गृह निर्माण मंडल का प्रस्तावित नया प्रोजेक्ट अब विवादों में घिर गया है। पहले से 17 एकड़ में चल रहे प्रोजेक्ट के ठीक बगल की 10 एकड़ ज़मीन पर हाउसिंग बोर्ड ने एक और प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पास किया है। लेकिन गांव की पंचायत और ग्रामीणों ने इस नए प्रोजेक्ट का कड़ा विरोध शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन गांव की जरूरतों के लिए आरक्षित है और वे किसी भी कीमत पर इस जगह पर नया निर्माण नहीं होने देंगे। विरोध इतना तेज हो गया है कि ग्रामीणों ने जबरदस्ती प्रोजेक्ट शुरू किए जाने पर आत्मदाह तक की चेतावनी दे दी है।
ग्रामीणों के अनुसार- "यह जमीन गांव वालों की जरूरतों के लिए छोड़ी गई थी। यदि यहां जबरन प्रोजेक्ट शुरू किया गया, तो हम कड़ा विरोध करेंगे। जरूरत पड़ी तो आत्मदाह से भी पीछे नहीं हटेंगे।"धमतरी कलेक्टर अभिनाश मिश्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों की आपत्तियां गंभीर हैं। हम बातचीत के जरिए समाधान निकालेंगे। सभी पक्षों को बैठाकर उचित निर्णय लिया जाएगा।"गांव में बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है, और अब आगे की स्थिति सभी पक्षों के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित