धमतरी , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगाँव थाना पुलिस ने आज सलोनी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस टीम ने एक मकान में दबिश देकर लगभग 270 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिसंगत कार्रवाई की गई है।

इस पूरे प्रकरण से जुड़े लापरवाही के मामले में धमतरी पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने केरेगाँव थाना प्रभारी को 20 नवंबर को निलंबित कर दिया था। ग्रामीणों ने अवैध शराब की जानकारी पूर्व में ही थाना प्रभारी टुमन डड़सेना को दी थी, लेकिन वे बिना अनुमति बताए जिले से बाहर चले गए थे। उनकी अनुपस्थिति और लापरवाही से नाराज एसपी ने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की।

थाना प्रभारी के निलंबन के बाद पुलिस ने अवैध शराब पर यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित