धमतरी, सितंबर 26 -- छत्तीसग धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत बेलरगांव में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला खेत में गई थी, जहां फेंसिंग तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी। खेत में बोरिंग के लिए लाए गए वायर के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ।

मृतक स्थानीय स्कूल में सफाई का कार्य करती थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत सिहावा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली वायरिंग और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही की ओर भी सवाल उठाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित