कोलकाता , जनवरी 9 -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने गुरुवार देर रात एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद शुक्रवार सुबह मध्य कोलकाता की भीड़भाड़ वाली गलियों में न्यूनतम सुरक्षा के साथ पैदल भ्रमण किया। लोक भवन का कहना है कि राज्यपाल का यह कदम उन्हें डराने-धमकाने की कोशिशों के खिलाफ उनके संकल्प की तरह है जो राज्य की जनता में उनके विश्वास को दिखाता है।

लोक भवन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी दी कि ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद राज्यपाल ने अपने सुरक्षा घेरे के बिना कोलकाता की सड़कों पर चलने का निर्णय लिया। पोस्ट के अनुसार राज्यपाल को पश्चिम बंगाल के लोगों पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि जनता शांति भंग करने या हिंसा फैलाने के किसी भी प्रयास को विफल करने में सक्षम है। राज्यपाल ने इस दौरान गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के प्रतिष्ठित गीत 'जोदि तोर डाक शुने केउ ना आशे तोबे एकला चलो रे' से प्रेरणा लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित