धनबाद , नवम्बर 21 -- झारखंड के धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह धनबाद में बड़ी कार्रवाई की।
सुबह करीब छह बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में ईडी की टीम ने बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का कार्य संभालने वाली देव प्रभा कंपनी और उसके मालिक एलबी सिंह सहित दो अन्य कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने धनबाद में स्थित एलबी सिंह के आवास 'देव विला' समेत कुल 18 ठिकानों पर दबिश दी। इसके साथ ही कोयला कारोबारी अनिल गोयल और संजय खेमका से जुड़े ठिकानों पर भी जांच चल रही है। ईडी की टीम ने छापेमारी के दौरान कई जरूरी दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, और वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी पिछले सात से आठ महीनों से कोयला आउटसोर्सिंग से जुड़े ठेकों और उनसे संबंधित अवैध लेनदेन पर नजर रख रही थी। इस दौरान एजेंसी को अनियमित ठेके, काली कमाई और धन के अवैध हस्तांतरण के साक्ष्य मिले थे। बताया जा रहा है कि कोयला मंत्रालय को इस संबंध में पहले से शिकायतें प्राप्त थीं, जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की।
छापेमारी के दौरान अधिकारियों को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा जब एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया ताकि अधिकारी घर में प्रवेश न कर सकें। बावजूद इसके, ईडी टीम ने मौके पर काबू पाया और छापेमारी पूरी की।
ईडी की इस कार्रवाई में बीसीसीएल के किसी अधिकारी को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर कई अधिकारियों के संदेह के घेरे में आने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी ने सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी को ईसीआइआर के रूप में दर्ज कर जांच शुरू की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित