धनबाद , नवम्बर 08 -- झारखंड के धनबाद जिले के कतरास थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया-4 के लकड़का 9 नंबर चानक क्षेत्र के बंद चानक के कोयला परतों से लगातार जहरीला धुआं निकलने से आसपास के बस्ती में रह रहे परिवार दहशत में है।
यह इलाका कतरी नदी के किनारे स्थित है और इन दिनों धुआं व दुर्गंध से पूरा वातावरण दूषित हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भूमिगत आग सुलग रही है, जिससे घना काला धुआं लगातार ऊपर उठ रहा है। इसकी वजह से आसपास के घरों में धुआं भर जा रहा है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन को इसकी सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों को डर है कि अगर आग का फैलाव बढ़ा तो कतरी नदी के किनारे बसे पूरे इलाके के लिए खतरा और भी गंभीर हो सकता है।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और बीसीसीएल अधिकारियों से तुरंत जांच कर धुआं और आग पर नियंत्रण के ठोस उपाय करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में बढ़ते खतरे को समय रहते रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित