रांची , दिसंबर 04 -- झारखंड के धनबाद में स्थिति शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज अस्पताल धनबाद में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार किया जा रहा है।
अब कॉलेज में 100 की जगह 250 अंडरग्रेजुएट (एमबीबीएस) सीटों की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग बढ़े हुए छात्रों के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था करेगा। इसी कड़ी में 450 बेड के नए अस्पताल भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है, जिसमें पुराने अस्पताल की मरम्मत, इमरजेंसी ब्लॉक का उन्नयन और एकेडमिक ब्लॉक की मरम्मत शामिल है। बढ़ी हुई सीटों के अनुसार सभी मेडिकल सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा।
एनएमसी के मानकों के अनुरूप नए हॉस्टलों का निर्माण होगा, जिनमें यूजी छात्रों, पीजी छात्रों, जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट, नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इनडोर/आउटडोर खेलकूद की भी व्यवस्था होगी।
वर्तमान में अस्पताल नॉर्थ और साउथ कैंपस में विभाजित है। दोनों को एक रैंप से जोड़ा जाएगा। पूरे निर्माण पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि इस पर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि काम शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न पीजी हॉस्टल को ओपीडी के रूप में तैयार किया जाना चाहिए।
धनबाद के साथ जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भी सुधार और सीटों में विस्तार की घोषणा की गई है। कॉलेज में 250 यूजी सीटें सीटें होंगी। इसके साथ 150 पीजी सीटें और 30 सुपर स्पेशियलिटी (पोस्ट-पीजी) सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अनुरूप अस्पताल में बेड बढ़ाने, हॉस्टल निर्माण और सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया।
वहीं बैठक में स्वास्थ्य भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई। पुराने सामुदायिक भवन, डोरंडा कैंपस में यह भवन बनाया जाएगा, जिसकी लागत 131 करोड़ रुपये होगी। इसमें सचिवालय, डायरेक्टरेट के साथ-साथ विभागीय कार्यालय को भी स्थानांतरित एवं संचालित किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित