बैतूल , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में धनतेरस से ठीक पहले बगडोना स्थित साईं लीला रेजीडेंसी कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बड़ी चोरी की घटना हुई। कॉलोनी निवासी राजेश देवतवार अपने बच्चों के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र गई थीं। शनिवार अलसुबह घर लौटने पर उन्होंने देखा कि गेट और दरवाजे के ताले टूटे पड़े हैं और घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोर घर से करीब 10 तोला सोने के आभूषण ले गए। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी सागर जाटव ने बताया कि कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में तीन संदिग्ध व्यक्ति कंबल ओढ़कर कॉलोनी में घुसते और करीब एक घंटे बाद बाहर निकलते दिखाई दिए। फुटेज के अनुसार चोरी की वारदात रात 1:38 से 2:38 बजे के बीच हुई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित