वाराणसी , अक्टूबर 16 -- धनतेरस के पावन पर्व पर मां अन्नपूर्णा के स्वर्ण विग्रह के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। इस अवसर पर भक्तों को खजाने के रूप में सिक्के और लावा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

गुरुवार को महंत शंकर पुरी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ को अन्न-धन की भिक्षा देने वाली मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों पर कृपा बरसाएंगी। इस बार धनतेरस पर अत्यंत शुभ योग बन रहा है, जिससे देश में समृद्धि बनी रहेगी और कोष भरा रहेगा। अभिजीत मुहूर्त में भोर में माता की पूजा और आरती के बाद खजाने की पूजा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन 18 से 22 अक्टूबर तक होगा। भक्तों को बांस फाटक कोतवालपुरा गेट से ढूंढीराज गणेश मंदिर होते हुए मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। अस्थायी सीढ़ियों के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के प्रथम तल पर स्थित स्वर्ण माता के मंदिर परिसर में पहुंचेंगे।

प्रथम तल के प्रवेश द्वार पर ही भक्तों को माता का खजाना और लावा प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। दर्शन के बाद भक्त राम मंदिर परिसर होते हुए कालिका गली से बाहर निकलेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में जगह-जगह पहचान पत्र के साथ स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित