पटना , अक्टूबर 16 -- आगामी धनतेरस और दीपावली पर्व को लेकर पटना जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता तैयारियां कर ली हैं।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी करते हुये कहा है कि पर्व के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी अनुमंडलाधिकारी, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, बीडीओ, निरीक्षक एवं दंडाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने को कहा गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।
इस दौरान पटना सदर अनुमंडल में 24, पटना सिटी अनुमंडल में 96 और दानापुर अनुमंडल में 74 स्थानों पर पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में 30, पटना सिटी में 15 और दानापुर में 6 दंडाधिकारी तैनात रहेंगे।
जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन और लाउडस्पीकर को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किये हैं। इसके तहत मूर्ति विसर्जन सिर्फ निर्धारित अस्थायी तालाबों में ही किया जायेगा। नदियों व सहायक नदियों में विसर्जन पर रोक रहेगी। लाउडस्पीकर केवल प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित डेसिबल सीमा में ही बजाये जा सकेंगे। डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विद्यालय, न्यायालय और अस्पताल के 100 मीटर दायरे में लाउडस्पीकर और माइक पूरी तरह निषिद्ध होंगे और अश्लील व भड़काऊ ऑडियो/कैसेट पर भी प्रतिबंध लगाया है।
प्रशासन ने निर्देश दिया है कि संवेदनशील क्षेत्रों में वीडियोग्राफी कराई जाये, जिससे कोई भी कानून- व्यवस्था की स्थिति खराब करने वाला तत्व चिन्हित किया जा सके। साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई को भी प्राथमिकता दी जायेगी।
10 विशेष गश्ती दलों का गठन किया गया है, जिनमें दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बलों को शामिल किया गया है। ये दल लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य गश्ती दल अनुमंडल स्तर पर भी बनाये गये हैं।
आपात स्थिति के लिये मेडिकल और फायर टीम की विशेष व्यवस्था की गयी है। सिविल सर्जन की निगरानी में एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गुरुगोविंद सिंह अस्पताल सहित सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को सतर्क रखा गया है। 108 एम्बुलेंस सेवाएं और नियंत्रण कक्षों में अलग- अलग यूनिट तैनात रहेंगी। इसके तहत जिला नियंत्रण कक्ष में 4 यूनिट, पटना सिटी में 3 यूनिट और दानापुर में 3 यूनिट रहेंगी।
साथ ही फायर ब्रिगेड की तीन- तीन यूनिट पटना जिला व पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगी। सभी अनुमंडलों में अग्निशमन वाहन लगातार तैयार रहेंगे।
वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को बिजली आपूर्ति सुचारु रखने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित