नयी दिल्ली , नवंबर 22 -- द गोल्फ़ फ़ाउंडेशन (टीजीएफ) ने अपने देश भर में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमज़ोर तबका) टैलेंट हंट 2025-26 के तीसरे एडिशन की घोषणा की, जो भारत की सबसे बड़ी जमीनी गोल्फ-पहचान की पहल है। यह खास तौर पर उन परिवारों के बच्चों को टारगेट करती है जिनकी इनकम 8 लाख रुपये सालाना से कम है, और चाहे वे पहले से कोई भी खेल खेलते हों या खेलने का इरादा रखते हों।

टैलेंट हंट प्रोग्राम की घोषणा करते हुए, टीजीएफ के फाउंडर-प्रेसिडेंट, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्डी अमित लूथरा ने कहा, "नेशनल टैलेंट हंट वह जगह है जहां कई चैंपियन अपना सफर शुरू करते हैं। हमारे पार्टनर्स के सपोर्ट से, हम यह पक्का कर सकते हैं कि टैलेंट वाला कोई भी बच्चा - चाहे वह गोल्फ का हो या किसी और खेल का - आगे बढ़ने के मौके से वंचित न रहे।"इस साल के एडिशन को जाने-माने गोल्फ़ कोच और पीजीए ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट, रोमित बोस लीड कर रहे हैं, जिनके पास दशकों का कोचिंग अनुभव है और कई प्रोफेशनल टूर्नामेंट विनर, एमेच्योर नेशनल चैंपियन, और जूनियर यूरोपियन और वर्ल्ड चैंपियन बनाने का एक प्रूवन ट्रैक रिकॉर्ड है।

टीजीएफ ने 25 साल से ज़्यादा समय से पिछड़े बैकग्राउंड के चैंपियन को खोजने और उन्हें तराशने में बिताया है। अशोक कुमार, राशिद खान, शुभम जगलान, हनी बैसोया, चिक्कारंगप्पा और हिताशी बख्शी जैसे पुराने स्टूडेंट्स ने छोटी शुरुआत से आगे बढ़कर इंडियन टूर, एशियन डेवलपमेंट टूर, एशियन टूर, यूरोपियन टूर, पीजीए टूर ऑफ अमेरिकाज, विमेंस इंडियन टूर, विमेंस एशियन गोल्फ टूर और लेडीज यूरोपियन टूर जैसे ग्लोबल टूर पर हिस्सा लिया है। टीजीएफ के असर को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्पोर्ट्स प्रमोशन के लिए दिए गए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से पहचान मिली है।

ट्रेंड स्काउट्स की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में घूमकर स्कूल में टैलेंट आइडेंटिफ़िकेशन कैंप लगाएंगी। पोर्टेबल हिटिंग मैट, नेट, पटिंग मैट और बॉल का इस्तेमाल करके, स्काउट एथलेटिक और गोल्फ-स्पेसिफिक टेस्ट की एक सीरीज करेंगे, जैसे बॉल थ्रो, 40-मीटर स्प्रिंट, स्टैटिक जंप और मूवमेंट असेसमेंट। यह प्रोग्राम किसी भी खेल के बच्चों के लिए खुला है, यह मानते हुए कि फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, हॉकी या कबड्डी में मिली एथलेटिक क्वालिटी अक्सर गोल्फ में बहुत अच्छी तरह से काम आती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित