नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- भारत की दो दिन की यात्रा पर आए संयुक्त अरब अमीरात की सेना के कमांडर मेजर जनरल यूसुफ़ मायुफ़ सईद अल हल्लामी ने सोमवार को यहां सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस उच्च-स्तरीय यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाना और विशेष रूप से प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्धन के क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशना है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को और मज़बूत तथा गहन बनाने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है। यहां पहुंचने पर मेजर जनरल अल हल्लामी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें महानिदेशक सूचना प्रणाली और सेना डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा भारत की रक्षा क्षमताओं और भारतीय सेना के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोडमैप के बारे में भी जानकारी दी गई।
मेजर जनरल अल हल्लामी मंगलवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। बाद में वह डीआरडीओ का दौरा करेंगे जहां उन्हें विभिन्न स्वदेशी हथियारों और उपकरण तथा प्लेटफार्मों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। वह रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत से भी बातचीत करेंगे। कमांडर आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित