नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका जिला पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में दो सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस ने पहली कार्रवाई थाना छावला में, जबकि दूसरी थाना बिंदापुर पुलिस में की। उपायुक्त अंकित सिंह ने बुधवार को बताया कि दोनों गिरफ्तारियां जिला पुलिस की "शून्य सहिष्णुता" नीति के तहत की गईं, जिससे क्षेत्रवासियों में राहत और विश्वास दोनों बढ़ा है।
पहले मामले में गोपनीय सूचना के आधार पर छावला थाने की टीम ने पपरावत गांव स्थित प्रधान फार्म के पास जाल बिछाकर चंदन (28) नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन से चार माह से श्याम विहार, दुर्गा विहार और दीनपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारतों से चोरी कर रहा था। आरोपी पहले भी शस्त्र अधिनियम और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी से सात ई-प्राथमिकी के चोरी के मामले सुलझे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित