नई दिल्ली , अक्टूबर 6 -- दिल्ली पुलिस के द्वारका जिला की टीमों ने अपराध पर नकेल कसते हुए तीन अलग-अलग अभियानों में चोर, वाहन चोर और एक हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि पहले मामले में एंटी-बर्गलरी सेल द्वारका ने सक्रिय चोर अविनाश उर्फ विक्की (33) को चोरी के गहनों और एक स्कूटी समेत गिरफ्तार किया। आरोपी ने लोकेश पार्क, नजफगढ़ स्थित एक मकान में रात के समय सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन चोरी किए थे।

पुलिस ने ट्रैफिक उल्लंघन की तस्वीर से आरोपी की पहचान की। उसकी गिरफ्तारी से चोरी और सेंधमारी के 11 मामले सुलझे हैं।

दूसरे मामले में थाना डाबड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर दो वाहन चोरों विशाल माहतो उर्फ पानवाड़ी (23 ) और राज (22) को धर दबोचा। दोनों के कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह पहले से 13 से अधिक वाहन चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से द्वारका और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों में कमी आएगी।

तीसरे मामले में स्पेशल स्टाफ द्वारका ने अभियान "नो गन्स, नो गैंग्स" के तहत कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ प्रदीप (36) को एक देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से 26 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित