नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- राष्ट्रीय राजधानी की द्वारका जिला पुलिस ने इस साल सितंबर में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 14 विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार कर देश से निष्कासित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि देश से निष्कासित करने वालों में नाइजीरिया के 11, आइवरी कोस्ट के दो और बंगलादेश का एक नागरिक शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बुधवार को बताया कि द्वारका जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, मोहन गार्डन थाना, एएटीएस, द्वारका सेक्टर-23 थाना और डाबड़ी थाना की संयुक्त टीमों ने यह अभियान चलाया था।

अभियान के दौरान नौ विदेशी नागरिकों को एंटी नारकोटिक्स सेल, दो को मोहन गार्डन, एक को एएटीएस, एक को द्वारका सेक्टर-23 और एक को डाबड़ी थाना पुलिस ने पकड़ा है।

पुलिस टीमों ने क्षेत्र में रह रहे उन विदेशी नागरिकों पर निगरानी बढ़ाई थी, जो बिना वैध वीज़ा या परमिट के देश में रह रहे थे। जांच के दौरान यह पाया गया कि सभी 14 व्यक्ति या तो वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बाद भी ठहरे हुए थे या फिर उन्होनें अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था।

पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर विदेशी नागरिक पंजीकरण कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां जांच के बाद इनके निष्कासन के आदेश जारी किए गए। तत्पश्चात सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित