चेन्नई , अक्टूबर 23 -- तमिलनाडु विधानसभा में सेंथमंगलम का प्रतिनिधित्व करने वाले सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नत्र कषगम (द्रमुक) के विधायक के. पोन्नुसामी का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

श्री पोन्नुसामी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रतिनिधि के रूप में उनके द्वारा की गई सेवाओं को याद किया।

श्री स्टालिन ने कहा कि श्री पोन्नुसामी का उनके और दिवंगत द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि के प्रति विशेष प्रेम और स्नेह था और उन्होंने सेंथमंगलम के लोगों का स्नेह अर्जित किया था। श्री स्टालिन ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित