चेन्नई , नवंबर 08 -- तमिलनाडु में सत्तारुढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की रविवार को जिला सचिवों की आयोजित बैठक में राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की मतदाता सूची प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।

द्रमुक मुख्यालय 'अन्ना अरिवलयम' में होने वाली ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन करेंगे।

द्रमुक महासचिव एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि बैठक का एजेंडा एसआईआर प्रक्रिया पर चर्चा करना है।बैठक में पार्टी के सभी जिला सचिवों, सांसदों, विधायकों और सभी विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

गौरतलब है कि यह बैठक द्रमुक और उसके सहयोगियों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया का कड़ा विरोध किए जाने की पृष्ठभूमि में आयोजित की जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने देश की शीर्ष अदालत का भी दरवाजा खटखटाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित