पटना , अक्टूबर 04 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शनिवार को चुनाव आयोग के साथ हुई बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को दो से तीन चरण में संपन्न कराने का आयोग को सुझाव दिया है और कहा है कि इससे प्रशासनिक और सुरक्षा इंतजामों को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकेगा।
इसके साथ ही पार्टी ने कई अन्य सुझाव भी आयोग को दिये हैं। प्रमुख सुझावों में मतदान केंद्रों पर असैन्य पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाये, जिससे स्वतंत्र और भयमुक्त मतदान का वातावरण तैयार हो। 1,000 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों की संख्या घटाकर अधिकतम 800 तक सीमित की जाये, जिससे मतदाताओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये और महिला मतदाताओं के लिये अनिवार्य रूप से शौचालय की सुविधा सुनिश्चित की जाये, जिससे उनकी भागीदारी में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पार्टी नेताओं ने कहा है कि यदि इन सुझावों पर गंभीरता से विचार किया गया तो इससे मतदान प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, शांतिपूर्ण और सहभागिता भरी होगी। उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि वह इन प्रस्तावों पर संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ विचार करे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित