बैतूल , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई परमंडल जोड़ से ड्रीमलैंड सिटी तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। दो साल से अधूरी पड़ी इस सड़क ने लोगों को भारी परेशानी में डाल रखा था। रविवार को जैसे ही निर्माण मशीनें सड़क पर उतरीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं का जमीर जगाया, तभी जाकर यह सड़क बननी शुरू हुई। सड़क की बदहाली को लेकर उन्होंने स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई थी। वही रविवार शाम को स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सहित दर्जनों कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर मौके पर पहुंचे और जीतू पटवारी के समर्थन में नारे लगाए।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क पर गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते थे और कई लोग घायल भी हुए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनता के संघर्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद ही सरकार को सड़क निर्माण शुरू करना पड़ा। अब काम शुरू होते ही रहवासी राहत की सांस ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित