झांसी, सितंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के कानपुर से दो समुदायों के बीच शुरू हुयी पोस्टर वार का असर अब झांसी तक भी पहुंच गया है।
नवरात्र के अवसर पर यहां होने वाली 'डांडिया नाइट्स' में पोस्टर वार का असर दिख रहा है जहां एक और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ओराछा गेट के पास बनी रजा मस्जिद, मदीना मस्जिद , खुशीपुरा स्थित मस्जिद और अन्य इलाकों में स्थित मस्जिदों तथा आसपास की गलियों में " आई लव मोहम्मद" के पोस्टर लगाये हैं वहीं दूसरी तरफ महानगर में जगह जगह नवरात्र के दौरान आयोजित हो रही डांडिया नाइट्स में "आई लव महादेव "के पोस्टर और डिसप्ले लगाये गये हैं।
पुलिस प्रशासन इस मामले में कड़ी नजर रखे हुए है और डांडिया नाइट्स में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित