श्रीगंगानगर , अक्टूबर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के जवाहरनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को घर के बाहर खड़ी चिकित्सक की कार को एक वाहन में आये दो व्यक्तियों ने तेल डालकर आग लगा दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब ढाई बजे मीरा चौक पुलिस चौकी से कुछ ही दूर अग्रसेननगर में सिटी हॉस्पिटल के समीप गली में खड़ी कार को जलते देखा गया, तो दमकल विभाग को सूचना दी गयी। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर आकर आग बुझायी, तब तक कार पूरी तरह से जल गयी थी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस ने बताया कि कार मीरा चौक पुलिस चौकी के पीछे स्थित जनता हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अतुल बंसल की है। डॉ. बंसल ने एक साजिश के तहत जानबूझकर आग लगाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित