हनुमानगढ़ , जनवरी 09 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर शुक्रवार को एक कार और इनाेवा गाड़ी में टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे खूनी चक गांव से पहले ग्लोबल एकेडमी शिक्षण संस्थान के पास दोनों वाहन टकरा गये। इससे कार चालक जान मोहम्मद (29) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इनाेवा में सवार राहुल (27), आर्यन छाबड़ा (22) और मोहित (23) घायल हो गये सभी घायलों को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित