बारां , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में बारां जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा है कि राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है।

इस अवधि में गरीब और आमजन के कल्याण के लिए धरातल पर काम हुए हैं। बारां जिले में भी बजट के माध्यम से हर जरूरत को पूरा करने की भरपूर कोशिश की गयी है। गतिमान विकास की इस यात्रा का संदेश दो वर्ष के कार्यक्रम के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।

श्री देवासी ने यह बात शनिवार को राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित विकास प्रचार रथों की रवानगी एवं सड़क सुरक्षा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दो वर्ष की अवधि में जिले में शिक्षा, चिकित्सा एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। परवन वृहद सिंचाई परियोजना में प्रगति और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) की स्वीकृति के साथ जिले में सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। फसल खराबे के मुआवजे के रूप में किसानों को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता दी गयी।

कार्यक्रम में बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि इन दो वर्षों में आमजन की समस्याओं के स्थाई समाधान के साथ बारां में आरओबी के काम में प्रगति, मांगरोल बाइपास के चौड़ीकरण और कवाई में बाइपास का लाभ आमजन को मिलेगा। नलका बाइपास की स्वीकृति भी शहर के आवागमन को सुगम बनाएगी।

किशनगंज विधायक ललित मीणा ने कहा कि रामगढ़ एवं महलपुर को रामसेतु परियोजना से जोड़कर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी गयी है। पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को अटल पथ योजना से जोड़ने के साथ सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर गांवों तक सड़क और बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। साथ ही किशनगंज क्षेत्र के 13 हजार परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा को भी पारदर्शी बनाकर पात्र परिवारों को लाभान्वित किया गया है। सरकार की इन उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है।

श्री देवासी ने इस अवसर पर मिनी सचिवालय परिसर से राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चार प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार किये गये ये रथ जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में गांव-ढाणी तक पहुंचकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की एलइडी पर वीडियो के माध्यम से जानकारी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित