तेल अवीव , दिसंबर 09 -- इज़रायल और बोलीविया ने राजनयिक संबंधों को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया है, जो दो साल पहले गाजा पट्टी में इज़रायल के सैन्य अभियान शुरू होने के तुरंत बाद बोलीविया की पहल पर टूट गये थे।इजरायल के विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की है।
मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "इज़रायल के विदेश मंत्री गिदोन सा'आर और बोलीविया के विदेश मंत्री फर्नांडो अरामायो आज वाशिंगटन में मिलेंगे और उम्मीद है कि इन संबंधों को नये सिरे से शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।"मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष अक्टूबर में चुनाव जीतने के बाद बोलीविया के राष्ट्रपति रोड्रिगो पाज़ ने अगले दिन श्री सा'आर को फोन किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित