विल्नियस , अक्टूबर 24 -- लिथुआनिया के सशस्त्र बलों ने गुरुवार को कहा कि एक रूसी लड़ाकू विमान और एक ईंधन भरने वाले विमान ने रूस के कैलिनिनग्राद एक्सक्लेव की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी शहर किबरताई के पास देश के हवाई क्षेत्र का कुछ समय के लिए उल्लंघन किया।

लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतानास नौसेदा और प्रधानमंत्री इंगा रुगिनिएने ने कथित उल्लंघन को अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया।

इस घटना के जवाब में, नाटो के बाल्टिक एयर पुलिसिंग मिशन के तहत कार्यरत दो स्पेनिश वायु सेना के यूरोफाइटर टाइफून विमानों को उल्लंघन वाले क्षेत्र में भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित