जयपुर , नवम्बर 28 -- राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धोलापानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिला विशेष दल (डीएसटी) और पुलिस दल ने संयुक्त कार्रवाई करके चार किलो 646 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि इस सिंथेटिक ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी नारायण लाल ने मय जाब्ता के थाने से पहले स्पीड ब्रेकर के पास नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को आते देखा गया, जिन्होंने पीछे बैग लटका रखे थे। पुलिस ने उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली तो उनसे चार किलो 646 ग्राम एमडी बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान जतीन मालवीय (22) और पीछे बैठे युवक जितेंद्र मालवीय (27) के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित