भरतपुर , अक्टूबर 23 -- राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर गुरुवार को दो माेटर साइकिलों की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हाे गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह उलूपुरा गांव के पास दो मोटर साइकिलों में आमने सामने की टक्कर से नंदकिशोर (26), उदल सिंह (50), दिलीप और गजेंद्र (45) घायल हो गये। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित