अलवर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र में खेड़ली-समूची मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की भिंड़त में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार बच्चे घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समूची गांव निवासी दीपक सैनी अपने साथी लोकेश के साथ मोटर साइकिल से दोपहर में खेड़ली से गांव समूची जा रहा था। तभी सामने से बुलेट मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी। इस टक्कर से बुलेट पर सवार शिवम और मोटर साइकिल सवार दीपक सैनी की घटना स्थल पर मौत हो गई। शिवम् निवासी अलीपुर तीन बच्चों को समूची गांव में परीक्षा दिलाने आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चों और एक अन्य घायल को गंभीर हालत में 108 की मदद से खेड़ली उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित