श्रीगंगानगर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक युवक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जसराम जाट (42) सुबह करीब नौ बजे खेत में काम करवाने के लिये रीको क्षेत्र में मजदूरों के लेने आया था। एक दाल कारखाने के पास सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटर साइकल ने उसे टक्कर मार दी। इससे दोनों सवार घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां जसराम की कुछ देर बाद मौत हो गयी जबकि दूसरी मोटर साइकिल पर सवार पंकज (25) का उपचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित