दमोह , जनवरी 10 -- मध्यप्रदेश के दमोह जिले में दो बाइक सवार आपस में टकरा गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।नोहटा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे के बाद पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि तेजगढ़ निवासी भुज्जी अहिरवार, दामोदर अहिरवार और परमलाल अहिरवार तेजगढ़ से बनवार की ओर जा रहे थे। तभी उनकी टक्कर बाइक सवार सिमरी खुर्द निवासी जितेंद्र साहू से हो गई। बाइक पर जितेंद्र की पत्नी मोहिनी भी सवार थी। पांचों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने 108 वाहन को सूचना दी और पांचो को जिला अस्पताल लाया गया, जांच के बाद डॉक्टर ने भुज्जी अहिरवार और जितेंद्र साहू को मृत घोषित कर दिया।

दामोदर अहिरवार, परमलाल अहिरवार और मोहिनी साहू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परमलाल की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर किया गया है। नोहटा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित