फिरोजाबाद, दिसम्बर 03 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना नारखी के गोदई पुल के समीप बुधवार की प्रातः दो बाईकों की भिड़ंत हो गई जिसमें पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता सहित दो लोग घायल हो गए पुलिस मृतक के शव को जहां पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है वही दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैथाना नारखी क्षेत्र के गांव गढी अहिवरन निवासी 17 वर्षीय उमाशंकर अपने पिता जयपाल को बाइक पर बिठाकर कहीं जा रहा था वह गोदई पुल के समीप पहुंचा ही था तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार 18 वर्षीय वैभव पुत्र शिवचंद्र निवासी नगला बीच की टक्कर हो गई जिसके फल स्वरुप दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

तब तक उमाशंकर ने दम तोड़ दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को लेकर जिला अस्पताल आई जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उमाशंकर को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया जबकि दोनों घायलों को उपचार के लिए भरती कर लिया गया है जहां दोनों का उपचार जारी है इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए जिनमें कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित