रायसेन , दिसंबर 09 -- मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के बेगमगंज-सुल्तानगंज मार्ग पर लोहा मिल के सामने कल देर रात दो बाइकों की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सागर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
दोनों मृतकों की पहचान स्थानीय निवासी द्वारका आदिवासी और करन सिंह के रूप में हुई है। सोमराज नाम का युवक गंभीर रूप से घायल है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित