भरतपुर , नवम्बर 03 -- राजस्थान में डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में बोड़ोली गांव में सोमवार को विवाह समारोह में दावत की बात को लेकर आपसी कहासुनी के बीच दो पक्षों में हुए संघर्ष में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्यासी राम गुर्जर पक्ष और तुलसी सैनी पक्ष विवाह समारोह में दावत की किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्यासी राम गुर्जर पक्ष ने गोली चला दी इससे तुलसी सैनी के पुत्र चंदन सैनी की मौत हो गयी, जबकि छह अन्य घायल हो गये।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में तनाव को देखते भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये। मृतक चंदन सैनी का शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है जबकि घायलों को उपचार के लिए पहाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित