नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन दो दिन की भारत यात्रा के बाद शुक्रवार रात स्वदेश रवाना हो गए।

इस मौके पर पालम हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे।

श्री पुतिन 23वीं भारत-रुस वार्षिक शिखर बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम यहां पहुंचे थे।

आज सुबह श्री पुतिन का राष्ट्रपति भवन में परंपरागत रुप से स्वागत किया गया। इसके बाद वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट गए। दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री पुतिन ने शिखर बैठक में द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

रुसी राष्ट्रपति की इस यात्रा के दौरान दोनों के देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

श्री मोदी ने कल रात श्री पुतिन के सम्मान में प्रधानमंत्री आवास पर भोज का आयोजन किया था।

राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मु ने श्री पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात भोज आयोजित किया। श्री पुतिन भोज में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति भवन से सीधे पालम हवाईअड्डे पहुंचे , जहां से वे मॉस्को के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित