मुंबई , अक्टूबर 15 -- लगातार दो दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को रौनक लौट आयी और बीएसई का सेंसेक्स 575 अंक उछल गया।

बाजार में आज शुरू से ही लिवाली रही जिससे सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 575.45 अंक ऊपर 82,605.43 अंक (0.70 प्रतिशत) पर बंद हुआ।

वित्तीय कंपनियों एवं सार्वजनिक बैंकों के साथ रियलिटी, तेल एवं गैस और आईटी सेक्टरों में भी निवेशकों ने खूब विश्वास दिखाया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 178.05 अंक यानी 0.71 फीसदी ऊपर 25,323.55 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 19 सितंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.08 फीसदी और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.82 फीसदी ऊपर रहा।

एनएसई में कुल 3,189 कंपनियों के शेयरों में आज कारोबार हुआ जिनमें 1,979 के शेयर हरे निशान में और 1,125 के लाल निशान में बंद हुए। वहीं, 85 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित रहे।

एनएसई में रियलिटी, तेल एवं गैस, सार्वजनिक बैंकों, वित्त, एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और आईटी समूहों के सूचकांकों में ज्यादा तेजी रही। अन्य समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 23 के शेयर हरे निशान में बंद हुए। बजाज फाइनेंस के बोर्ड द्वारा 1,890 करोड़ रुपये के अपरिवर्तनीय डिबेंचर जारी करनी की मंजूरी के बाद कंपनी का शेयर सबसे अधिक 4.03 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। बजाज फिनसर्व में 3.10 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 2.48, एलएंडटी में 2.23 और ट्रेंट में 2.19 प्रतिशत की तेजी रही।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1.96 फीसदी, इटरनल का 1.93, अडानी पोर्ट्स का 1.78, टाटा स्टील का 1.61 और बीईएल का 1.49 प्रतिशत चढ़ा।

पावर ग्रिड का शेयर 1.43 प्रतिशत, भारती एयरटेल का 1.30, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 1.09, भारतीय स्टेट बैंक का 1.06 और आईसीआईसीआई बैंक का 1.03 प्रतिशत मजबूत हुआ। आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर,एनटीपीसी, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान में रहे।

टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 1.20 प्रतिशत की गिरावट रही। इंफोसिस का शेयर 1.07 फीसदी, एक्सिस बैंक का 0.65 फीसदी और टेक महिंद्रा का 0.62 फीसदी टूट गया।

वैश्विक स्तर पर अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 1.84 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.76 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.22 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित