मुरैना , जनवरी 07 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों की आमने-सामने टक्कर में बच्चों और महिलाओं सहित सोलह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चे और महिलाओं सहित करीब तीन दर्जन लोग ग्राम कोल्हू डांडा से पूंछरी गांव भंडारा खाने जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर पहाड़िया घाटी पर सामने से आ रही अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसमें टक्कर मार दी। हादसे में बच्चों और महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जेसीबी मशीन की मदद से घटनास्थल से हटवाकर थाने में रखवा दिया है। हादसे की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित