अलवर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में अलवर जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक गाजियाबाद से प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था कि तड़के पिलर नंबर 151 के पास यह ट्रक उससे आगे जा रहे ट्रक के पीछे टकरा गया। इससे इस ट्रक में सवार जयराम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दीपांशु (28) और राहुल (40) घायल हो गये1 इस ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को पहले पिनान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें अलवर जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित