बीकानेर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह मलकीसर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रक टकरा गये। आमने सामने की टक्कर से एक ट्रक में आग लग गयी, जिससे उसके चालक की जलकर मौत हो गयी। दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने केबिन से निकालकर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भिजवाया। इस दौरान मार्ग पर यातायात में बाधा आयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ ही यातायात सुचारु करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित