बारां , अक्टूबर 22 -- राजस्थान में बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने दो चोरियों के आरोपी को दो घंटे में ढूंढ़ निकाला और चोरी गए 36 हजार रुपए बरामद कर लिए।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडाशु ने बताया कि आज शिव कॉलोनी निवासी हरिराम ने शिकायत दर्ज कराई थी, कि उनकी किराना दुकान से अज्ञात व्यक्ति पैसों का गल्ला चुरा कर ले गया, जिसमें करीब 1100 रुपये थे। इसी दौरान महावीर नागर ने अपनी दुकान के सामने खड़ी मारुति वेन से करीब 35 हजार रुपए की चोरी होने की सूचना दी। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर चोर की पहचान की। उसके बाद मात्र दाे घंटे में आरोपी को ढूंढ़ निकाला। उसकी पहचान बारां शहर की उत्तम कॉलोनी निवासी संजय सिंह (30) के रूप में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित