अलवर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में अलवर जिले के नौगांवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 52 गौवंश मुक्त कराये हैं।

थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति करीब 50 गायों एवं बछडों को गौकशी के लिये खरखड़ा बांध की पाल पर होकर पैदल हरियाणा से जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा ताे उन्हें दो व्यक्ति गौवंश को ले जाते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उनकी पहचान विक्रम गुर्जर (30) और रविंद्र गुर्जर (20) के रूप में हुई। उनके कब्जे से 34 गाय, एक सांड एवं 17 बछड़े बछियां मुक्त कराये। दोनों आरोपियों गौवंश को ले जाने का कारण पूछा तो उन्होंने सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान गौवंशीय पशु अधिनियम 1995 के तहत मामला दर्ज किया गया। गायों को समीपवर्ती गौशाला में भिजवाया दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित